जिलाध्यक्ष जे. एस. सोनू सेठ ने नवरात्रि के दौरान शराब और मांस की दुकानें बंद करने की मांग जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज। जिलाध्यक्ष जे. एस. सोनू सेठ ने नवरात्रि के दौरान शराब और मांस की दुकानें बंद करने की मांग जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
नवरात्रि के दौरान शराब और मांस की दुकानें बंद करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष जे. एस. सोनू सेठ के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व के दौरान सभी मदिरा के ठेके और मांस विक्री की दुकानों को बंद रखा जाए। शिवसेना का कहना है कि नवरात्रि सनातन धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है।
जिलाधिकारी से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की गई है। इस अवसर पर शरद तिवारी, विकास पाल, सौरभ यादव, धीरेन्द्र निषाद, अजय कुमार, दीपक पांडेय और राहुल यादव सहित कई शिवसेना पदाधिकारी मौजूद थे। ज्ञापन की एक प्रति पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को भी भेजी गई है। सोनू सेठ ने कहा कि लोहड़ी नवरात्रि में माता का पूजन किया जाता है मांस मदिरा का सेवन वर्जित रहता है अगर इस पर सरकार उचित व्यवस्था बनाकर 9 दिन तक मांस मदिरा की दुकान बंद करने का आदेश होना चाहिए।
