जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेंटों को सक्रिय कर शेष बचे हुए दिनों में मतदाताओं का एसआईआर फार्म जमा कराने में सहयोग प्रदान करने का किया अनुरोध

जिलाधिकारी ने की अपील-जो मतदाता अभी तक गणना प्रपत्र नहीं जमा किए है, वो गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ के पास शीघ्र जमा करायें

जिलाधिकारी ने लोकतंत्र को मजबूत करने में सभी मतदाताओं से सहयोग प्रदान करने के लिए कहा

 

आदर्श सहारा टाइम्स

प्रयागराज । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने रविवार को संगम सभागार में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में बैठक की। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 56 प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्र बी०एल०ओ० द्वारा संग्रह कर डिजीटाइज कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि एसआइआर के कार्य में जो भी समस्या आ रही है, उसके बारे में जानकारी दें, जिससे कि उस समस्या का निराकरण शीघ्रता से निराकरण कराया जा सके। उन्होंने पार्टी प्रतिनिधियों से कहा कि शहर उत्तरी, दक्षिणी एवं पश्चिमी में कार्य की प्रगति कम है। उन्होंने सभी सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है। कहा कि जिन बूथों में डिजीटाईजेशन प्रतिशत कम है वहां पर अतिरक्त नोडल अधिकारियों, जोनल अधिकारियों एवं नगर निगम की टीम को सम्बन्धित ई०आर०ओ० के साथ लगायी गयी है।

जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि गणना प्रपत्रों के डिजीटाईजेशन हेतु कुछ ही दिन शेष हैं। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपने-अपने बूथ लेवल एजेण्टों को अपने स्तर से सक्रिय करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसको निर्धारित समयावधि में प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाना है।

उन्होंने बताया कि एसआईआर अभियान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेण्टर में टोल फ्री नम्बर 1950 एवं 0532-2644024 सक्रिय/क्रियाशील है जिस पर मतदाताओं द्वारा प्राप्त शिकायतों/प्रेच्छाओं का निस्तारण त्वरित कराया जा रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने जनपद प्रयागराज के मतदाताओं से की अपील

जिलाधिकारी ने एसआईआर की प्रगति के बारे में बताते हुए कहा कि अब तक 56 प्रतिशत फार्म को डिजिटाइज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम लगी हुई है और अब सिर्फ पांच दिन शेष रह गये है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आह्वाहन किया गया है कि अपने बूथ लेवल एजेंटों को सक्रिय कर शेष बचे हुए पांच दिनों में अभी तक अपना एसआईआर फार्म जमा न करने वाले मतदाताओं का एसआईआर फार्म जमा कराने में अपना सहयोग प्रदान करें। विशेष अभियान के तहत सभी बीएलओ घर-घर जायेंगे तथा बूथ पर भी बैठेंगे। कहा कि जिन मतदाताओं को अपना एसआईआर फार्म जमा करना है, वे अपने बीएलओ से सम्पर्क कर अपना फार्म जमा कर सकता है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की, कहा कि अब अंतिम पांच दिन शेष रह गये है, शेष मतदाता अपना फार्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा दें, जिससे उनको डिजिटाइज कराया जा सके। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि यदि आपको अपना फार्म भरने में कोई कठिनाई हो रही हो, तो आप अपने बीएलओ व कॉल सेंटर के नम्बर 1950 एवं 0532-2644024 पर सम्पर्क कर सकते है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन भी https://voters.eci.gov.in/ पर फार्म भरने की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने में सभी जनपद वासियों से अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि व्यापार संगठन, उद्योग संगठन, एसोसिएशन, एनजीओ, सिविल डिफेंस, नगर निगम के लोगो का सहयोग लेकर डिजिटाइजेशन के कार्य को शीघ्रता से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो मतदाता गणना प्रपत्र भर कर देंगे, उन्हीं मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट सूची में प्रकाशित होगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश प्रकाशित सूची में नाम छूट जाता है तो वह मतदाता फार्म-6 भर सकता है, जिससे कि उन्हें लिस्ट में सम्मिलित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *