मेजा में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार की हालत गंभीर
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज। मेजा थाना सिरसा चौकी अंतर्गत रामनगर डोरवा मोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर
प्राप्त जानकारी अनुसार राजेश पटेल पुत्र रामजियावन पटेल
चतुर्भुज पुर मोनाई 32 वर्ष
आंजनेय प्रताप सिंह पुत्र इंद्र बली सिंह 40 वर्ष किसी काम से सिरसा गए थे सिरसा से वापसी आते समय रामनगर डोरवा मोड के पास अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर जिससे दोनों बाइक सवार दूर जाकर गिर पड़े। आनन फानन में ग्रामीणों ने सीएचसी रामनगर पहुंचाया जहां एक की हालत गंभीर होने पर शहर के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पर परिजन अस्पताल रामनगर पहुंचकर घायल आंजनेय को शहर के लिए इलाज के लिए ले गए जहां हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल गाड़ी टक्कर मारकर फरार होने में कामयाब रहा।