एस.एम.एस. वाराणसी के 200 से अधिक छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों में मिला कैंपस प्लेसमेंट

एस.एम.एस. वाराणसी के 200 से अधिक छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों में मिला कैंपस प्लेसमेंट

एस.एम.एस. वाराणसी में प्लेसमेंट सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

एम.बी.ए. के प्रतीक सिंह और अंकक रागु को मिला 10 लाख से अधिक का वार्षिक पैकेज, 200+ छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन

 

आदर्श सहारा टाइम्स

वाराणसी।  स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज में एम.बी.ए. और एम.सी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन एम.बी.ए. और एम.सी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के उन विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए किया गया, जिन्होंने देश की अग्रणी कंपनियों में कैंपस सिलेक्शन प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया। कार्यक्रम में निदेशक प्रो. पी. एन. झा ने चयनित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि एस.एम.एस. परिवार के लिए भी गौरव का क्षण है। यह हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत, संकाय की प्रतिबद्धता और हमारे प्रशिक्षण तंत्र की गुणवत्ता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि हमारे छात्र राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में अपनी योग्यता का परचम लहरा रहे हैं। यह सफलता इस बात का संकेत है कि एस.एम.एस. केवल डिग्री ही नहीं, जीवन निर्माण की भी नींव देता है।

इस वर्ष 200 से अधिक छात्रों को विभिन्न नामचीन कंपनियों में कैंपस सिलेक्शन मिला, जिनमें एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, एसबीआई, आईडीबीआई बैंक, मदर डेयरी, टाटा कैपिटल, पेटीएम, कजारिया ग्रुप, अल्ट्राटेक, अमूल, टीसीआई, वी-मार्ट और अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं।

सबसे अधिक चर्चा का विषय रहे प्रतीक सिंह और अंकक रागु जिन्हें रेगालो किचन्स प्राइवेट लिमिटेड में 10 लाख से अधिक के वार्षिक पैकेज पर नियुक्ति मिली , उनकी इस असाधारण उपलब्धि पर पूरे परिसर में हर्ष का माहौल रहा। प्रतीक सिंह ने इस मौके पर कहा कि मैं अपने माता-पिता, शिक्षकों और एस.एम.एस. को धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिन्होंने हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन किया। यह संस्थान मेरे लिए सिर्फ कॉलेज नहीं, एक प्रेरणा स्थल रहा है | जबकि अंकक रागु ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता कॉलेज के शिक्षकों और माता – पिता के आशीर्वाद का प्रतिफल है |

कार्यक्रम में प्लेसमेंट पाये विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। छात्रों की आंखों में आत्मविश्वास और चेहरे पर संतोष की झलक स्पष्ट दिख रही थी। कई छात्रों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए, जिसमें उन्होंने सत्रों, मॉक इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम्स की प्रशंसा की।

इस अवसर पर कुलसचिव श्री संजय गुप्ता, एम.बी.ए. कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. अमिताभ पांडेय, उपाध्यक्ष-कॉरपोरेट अफेयर्स डी. के. त्रिपाठी, एम.सी.ए समन्वयक डॉ. राधा रमन चंदन, एम.बी.ए. – सह-समन्वयक डॉ. विशाल कुमार सिंह, राहुल सिंह, देवाशीष मुखर्जी, एवं सभी संकाय सदस्यगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भावना दीक्षित ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अमिताभ पांडेय ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *