मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता 6 व 7 अक्टूबर को प्रधान डाकघर में
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए),प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित की जाने वाली वर्तमान सत्र की ” जिला स्तरीय मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता ” दिनांक 6 व 7 अक्टूबर 2025 को प्रधान डाकघर में संपन्न होगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष यह प्रतियोगिता विगत 27 व 28 सितंबर को स्थानीय सिविल लाइंस स्थित प्रधान डाकघर में आयोजित की जानी थी,किंतु अचानक अत्यधिक बरसात हो जाने के कारण स्थगित कर दी गई थी, जो अब 6 व 7 अक्टूबर 2025 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होगी। श्री शुक्ल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों व निर्णायकों से अपील की है कि वे आगामी 6 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे तक अपनी पूरी टीम के साथ प्रधान डाकघर के वॉलीबाल ग्राउंड पर पहुंचकर आयोजन को सफल बनावें।।
