गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के दिए निर्देश समाधान दिवस में कुल 245 प्रकरण सुनवाई के लिए आयें, 09 प्रकरणों का मौके पर किया गया निस्तारण

 

जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आयी शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के दिए निर्देश

समाधान दिवस में कुल 245 प्रकरण सुनवाई के लिए आयें, 09 प्रकरणों का मौके पर किया गया निस्तारण

जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अन्तर्गत 5 महिलाओं की गोदभराई एवं 5 बच्चों का कराया अन्नप्राशन

जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अन्तर्गत 12 महिलाओं को घरौनी, 10 महिलाओं को खतौनी का वितरण करते हुए 03 महिलाओं को मत्स्य आवंटन का दिया प्रमाणपत्र

 

प्रयागराज । जिलाधिकारी  मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील करछना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया है कि जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के लिए निर्देशित किया है। इस अवसर पर तहसील परिसर में विभिन्न विभागों के द्वारा उनसे सम्बंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में लगाये गये स्टॉलों का भ्रमण कर अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने तहसील में इस अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन पर आधारित मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अन्तर्गत 5 महिलाओं की गोदभराई एवं 5 बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया।

जिलाधिकारी के द्वारा इस अवसर पर 12 महिलाओं को घरौनी का वितरण, 10 महिलाओं की वरासत चढ़ाकर खतौनी का वितरण किया गया तथा 03 महिलाओं को मत्स्य आवंटन का प्रमाणपत्र दिया गया।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याओं को सुनते हुए राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को प्रकरण की जमीनी स्तर पर जांच कर शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने एवं प्रार्थनापत्रों की समयबद्ध जांच, कार्रवाई एवं समस्याओं के निस्तारण में विलम्ब होने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी करछना को शासकीय कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले 6 लेखपालों को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि जन-शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि शिकायतकर्ता का फीडबैक भी लिया जाये और शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट भी होना चाहिए। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आयें हुए वरासत, अवैध कब्जा व अन्य शिकायतों का शीघ्रता से निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने प्रार्थनापत्रों की अलग-अलग सूची बनाकर सम्बंधित को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील करछना में कुल 245 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें राजस्व विभाग से सम्बंधित 184, विकास विभाग की 16, पुलिस विभाग 31, विद्युत विभाग की 06 व अन्य विभागों से सम्बंधित 08 थी, जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों को आज ही प्राप्त करते हुए उनको निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा है कि शिकायतों का निस्तारण अनिवार्य रूप से निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत हो जाना चाहिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी करछना भारती मीणा, जिला विकास अधिकारी  जी0पी0 कुशवाहा, जिला पंचायतराज अधिकारी  रवि शंकर द्विवेदी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *