मा0 मुख्यमंत्री जी के लखनऊ में आयोजित युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन खेल सामग्री किट के वितरण कार्यक्रम का जनपद में किया गया सजीव प्रसारण

मा0 मुख्यमंत्री जी के लखनऊ में आयोजित युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन खेल सामग्री किट के वितरण कार्यक्रम का जनपद में किया गया सजीव प्रसारण

पूर्व सांसद माननीय केशरी देवी पटेल जी के द्वारा जनपद के 100 युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन खेल सामग्री किट का किया गया वितरण

खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा खिलाड़ियों को प्रदान की जा रही सभी आवश्यक सुविधाएं

 

आदर्श सहारा टाइम्स

प्रयागराज । मा0 मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के सोमवार को लखनऊ के जुपिटर हॉल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में आयोजित युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन खेल सामग्री किट के वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास भवन के यमुना सभागार में किया गया। यमुना सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद माननीय केशरी देवी पटेल के द्वारा जनपद के 100 युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन खेल सामग्री किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, डीसी मनरेगा एवं जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी श्री गुलशन शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर मा0 पूर्व सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल ने युवक एवं महिला मंगल दल को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गयी है, जिसमें खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए अनेक सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सरकार के द्वारा नौकरी भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी स्टेडियमन बनाये जाने के साथ-साथ अनेक ऐसे कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है, जिससे कि गांव के प्रतिभाशाली खिलाड़ी आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करना चाहिए, इससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहने के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है। कहा कि जितना अच्छा खेलेंगे, उतना ही अच्छा पदक प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों के साथ काफी संख्या में युवक एवं महिला मंगल दल के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *