मेजा में सड़क हादसे में अनियंत्रित बाइक सवार की हुई मौत, मचा कोहराम
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के निवैया (पहाड़ पुर) गाँव निवासी केदारनाथ पटेल 55 पुत्र स्व. राम बहादुर पटेल, रविवार सुबह काम करने प्रयागराज शहर गए थे, वहाँ से काम के बाद घर लौटते समय शाम करीब सात बजे कठौली गाँव के पास अचानक तेज रोशनी की चकाचौंध के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े वाहन में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाई। एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लेकर पहुँचे, जहाँ पर अस्पताल के डॉक्टरों ने जाँच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिवार में मिलते ही कोहराम मच गया। सूचना पर मेजा पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटे।
