आईसीसीसी सभागार में नाविक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रत्येक नाव पर होने वाली ब्रैंडिंग एवं सौंदर्यीकरण के कार्य सम्बन्धित जानकारी दी गई।
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज । माघ मेला 2026 की भव्यता को बढ़ाने एवं आने वाले श्रद्धालुओं के नौका विहार अनुभव को और सुगम बनाने के दृष्टिगत इस वर्ष यहाँ चलने वाली नावों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। इस क्रम में आज मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में नाविक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रत्येक नाव पर होने वाली ब्रैंडिंग एवं सौंदर्यीकरण के कार्य सम्बन्धित जानकारी दी गई।
इस वर्ष प्रत्येक नाव पर पीले रंग की कैनोपी बनाने के निर्देश दिए गए हैं ( जिससे कि सभी नावों में एकरूपता दिखे) जिनमें से कुछ पर उत्तर प्रदेश सरकार का तथा कुछ पर माघ मेला प्रयागराज का लोगो लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त कैनोपी के साइड में “तीर्थराज प्रयागराज में आपका स्वागत है” अथवा “माघ मेला 2026” भी लिखवाया जाएगा। कैनोपी के बॉर्डर पर एलईडी लाइट्स जो कि एक छोटी बैटरी से जुड़ी रहेंगी भी लगवाने की योजना है जिससे कि शाम के समय यह नावें और भी सुंदर दिखें। दोनों लोगो मेला प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे तथा कपड़े की कैनोपी एवं एलईडी लाइट्स नाविकों द्वारा स्वयं लगवाई जाएंगी। सभी नावों को भूरे रंग से पेंट भी करना होगा तथा उसपर डेंजर लाइन भी अनिवार्य रूप से अंकित करवानी होगी।
मण्डलायुक्त ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है की नावों का लाइसेंस निर्गत करते समय नाविकों द्वारा कराए जाने वाले सजावट के इन अपेक्षित कार्यों को देखकर ही लाइसेंस निर्गत किए जाएं। बैठक में नाविक संघ द्वारा नावों के किराये को बढ़ाने तथा मुख्य स्नान पर्वों पर भी नाविकों को चप्पू बोट चलाने की अनुमति प्रदान करने जैसे मांग भी रखी। बैठक में अपर मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद, उप मेलाधिकारी अभिनव पाठक समेत अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
