कलम और किताब ज्यादा जरूरी. प्रोफेसर लक्ष्मण यादव
आदर्श सहारा टाइम्स
शैलेश कुमार कुशवाहा
कौंधियारा, प्रयागराज।प्रयागराज के कौंधियारा में भव्य शिक्षा महोत्सव हुआ, जिसमें गाँव और कस्बों से हज़ारों लोग पूरे दिन कलम और किताब की चिंता में शामिल रहे। यह महोत्सव इस बात को रेखांकित करता है कि देश की तरक्की का रास्ता शिक्षा से होकर जाता है।
प्रयागराज में होने वाली इस भव्य शिक्षा महोत्सव की सबसे बड़ी ख़ासियत यह रही कि गाँव के लोगों ने आकर के किस्से बतायें कि कैसे उन्होंने जगह ज़मीन गिरवी रखकर समझौता करके अपने बेटा-बेटी को पढ़ाया।तो शिक्षा की अहमियत की चेतना फैली ।इसीलिए यहाँ चर्चा हुई कि देश को One Nation One Election की जरूरत बाद में हो सकती है। One Nation One Education की जरूरत सबसे पहले होगी।
यहां की तस्वीरें ये कहानी बयां कर रही हैं। कि देश कितना तरक्की कर रहा है। देश को शिक्षा की जरूरत है।