मामा को भांजे ने बेवजह गाली व जान से मारने का दिया धमकी, मामा ने मांडा थाने में तहरीर देखकर लगाई न्याय की गुहार

मामा को भांजे ने बेवजह गाली व जान से मारने का दिया धमकी, मामा ने मांडा थाने में तहरीर देखकर लगाई न्याय की गुहार

 

आदर्श सहारा टाइम्स

मांडा, प्रयागराज। राम सागर विश्वकर्मा (निराला) ग्राम-
चकडीहा, थाना-माण्डा, जनपद- प्रयागराज का स्थायी
निवासी है। प्रार्थी का भान्जा बबुवान पुत्र चन्द्रभूषण
विश्वकर्मा (चौधरी) निवासी ग्राम-सोबरी, थाना माण्डा
प्रयागराज द्वारा दिनांक 14/5/2025 को रात्रि 10 बजे
अनायास ही फोन करके गाली देने लगा और जान
से मारने की धमकी भी दिया । जिसमें प्रार्थी और
उसके बड़े भाई को भी धमकी दिया, जबकि प्रार्थी उक्त व्यक्ति से हर तरह का रिश्ता तोड़ चुका आए दिन उक्त व्यक्ति फोन करके प्रार्थी को इसी तरह की धमकी देता रहता है। प्रार्थी अपने घर से
बाहर रहता है, 1 डर बना रहता है कि कहीं उक्त व्यक्ति मेरे परिवार के साथ कोई घटना घटित ना कर दे। पीड़ित का परिवार पूरा डरा रहे है कहीं अनहोनी ना हो जाए। पीड़ित ने मांडा थाने में तारीख देकर लगाई न्याय की गुहार मांडा थाना प्रभारी ने कहा कि जांच कर करवाई किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *