सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया गया
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया गया । अधीक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश ने कहा कि नेशनल डॉक्टर्स डे की थीम का उद्देश्य डॉक्टरों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के लिए जागरूकता बढ़ाना और उन्हें जरूरी सहायता प्रदान करना है।
हर साल भारत में 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। यह खास दिन उन सभी डॉक्टरों को सम्मान देने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है, जो मानव जीवन को बचाने, रोगों से लड़ने और स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। यह दिन न सिर्फ डॉक्टरों की मेहनत की सराहना करता है, बल्कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों और प्रगति पर भी बात करता है।
नेशनल डॉक्टर्स डे का इतिहास
नेशनल डॉक्टर्स डे को मनाने की शुरुआत 1991 में भारत सरकार द्वारा की गई थी। जिसमें मौजूद डॉक्टर दुष्यंत सिंह डॉक्टर दीपक तिवारी, विद्या विश्वकर्मा, मनोज पटेल ,संतोष कुमार पटेल, पुतुल मिश्रा सहित अस्पताल के फार्मासिस्ट व स्टाफ मौजूद रहे।