मेजा के लाल का चयन रेल मंत्रालय भारत सरकार में प्रबंधक के पद चयन हुआ, परिजनों में खुशी
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज। मेजा के लाल का चयन रेल मंत्रालय भारत सरकार में प्रबंधक के पद चयन हुआ, परिजनों में खुशी
सुशांतु पाण्डेय सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के बड़े भ्राता नारायण पाण्डेय पुत्र हरे कृष्ण पाण्डेय निवासी ग्राम पकरी सेवार का (सिग्नल एव दूरसंचार) इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड रेल मंत्रालय भारत सरकार में प्रबंधक के पद चयन हुआ इसमें परिजनों में खुशी बधाई देने वालों का मेजा क्षेत्र में लगा तांता।
