सर्विस रोड में करोगे अतिक्रमण तो दर्ज होगा मुकदमा_ एसडीएम
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस लाइन का मुआयना कर सिराथू एसडीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड किनारे बने नाले से पहले ही दुकानदार व्यापारी अपना प्रतिष्ठान चलाएं सर्विस रोड पर न ही कोई दुकान लगेगी न ही किसी प्रकार का अतिक्रमण करने दिया जाएगा यदि किसी ने आदेशों की अवहेलना की तो मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी,फलों, चाट आदि खाद्य पदार्थों के ठेले सब्जी मंडी में लगाए जाएं।मुआयना के समय अधिशाषी अधिकारी अझुवा रश्मि सिंह,थानाध्यक्ष सैनी धर्मेंद्र सिंह , अझुवा चौकी इंचार्ज अंशुमान मिश्रा पुलिस एवं पीएसी बल के साथ मौजूद रहे हैं।
