अध्यक्ष जिला पंचायत ने कृषकों को मिलेट की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में दी जानकारी

अध्यक्ष जिला पंचायत ने कृषकों को मिलेट की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में दी जानकारी

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशांबी ।  कृषि विभाग द्वारा मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन विकास भवन परिसर, मंझनपुर में किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से जनपद के कृषकों को श्रीअन्न (मिलेट्स) अन्तर्गत सॉवा, रागी, कोदो, मक्का, बाजरा, ज्वार से सम्बन्धित खेती की तकनीकी जानकारी बीज से लेकर खेती तैयार करने, बुवाई, सिंचाई, मड़ाई एवं भण्डारण की जानकारी दिया गया।
मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर ने कृषकों को मिलेट की उपयोगिता एवं पोषण व स्वास्थ्य की दृष्टि से जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि अधिक से अधिक मोटे अनाज की खेती करें। सरकार मोटे अनाजों को बढ़ावा दे रहीं है, मोटे अनाज स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हैं।
कार्यक्रम में कृषकों को श्रीअन्न (मोटे अनाज) की खेती, उपयोग एवं लाभ के बारे मे कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। मिलेट से सम्बन्धित बीज, आटा, विभिन्न प्रकार के व्यंजनों एवं मिठाइयों के स्टाल महिला समूहों, एफ0पी0ओ0 एवं कृषकों द्वारा लगाया गया।
कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक ने बीमा एवं अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कृषकों से अनुरोध किया कि कृषि विभाग की साइट नचंहतपकंतेंदण्हवअण्पद पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं है। धान, तिल, अरहर, बाजरा, ज्वार एवं उर्द आदि फसलों के लिए बीमा कराये जाने के लिए के0सी0सी0 धारक कृषकों को 31 अगस्त,2025 तक आवेदन अपने बैक में जाकर करने के लिए अनुरोध किया। कार्यक्रम में जनपद के दूर दराज से आये कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य, किसान मोर्चा के अध्यक्ष अंगद सिंह, पूर्व विधायक मंझनपुर लाल बहादुर, मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अजय सिंह, मीनाक्षी वैरिष्ठ वैज्ञानिक तथा कृषि एवं कृषि एलाइड के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *