उर्वरकों की किल्लत से किसान हो रहे परेशान, होगा धरना, प्रदर्शन, मुन्ना लाल तिवारी
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी । सकिपा की मासिक बैठक एक सितंबर सोमवार को पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में हुई। बैठक में उर्वरकों की किल्लत से जूझ रहे किसानो को लेकर पार्टी कार्यकताओं ने चर्चा की। साथ ही जिला प्रशासन कौशांबी एवं विभागीय अधिकारियों से किसानो को पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की आपूर्ति करने की मांग की।
इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल तिवारी ने कहा कि इस समय उर्वरक की कमी के चलते किसान परेशान हैं और जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारी खामोश हैं। आगे कहा कि मजबूरन किसानो को महंगे दामों पर बाजारों से उर्वरकों की खरीद करनी पड़ती है। इससे किसानो को आर्थिक नुकसान होता है। इसी के साथ पार्टी नेता राजेश गौतम ने कहा कि किसान साधन सहकारी समितियों में दिन दिन भर उर्वरक के लिए बैठा रहता है लेकिन उर्वरक नही मिलती जिससे उसे मायूस होकर शाम को वापस घर लौटना पड़ता है। इस से किसानो में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है। इस संबंध में पार्टी जिलाध्यक्ष मुन्नालाल तिवारी ने जिला प्रशासन कौशांबी और विभागीय अधिकारियों से जिले की सभी समितियों से किसानो को पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की आपूर्ति करने की मांग की है अन्यथा की स्थिति में धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। इस अवसर पर फूलचंद्र लोधी, भैरव प्रसाद, रामबदन यादव, दुर्गाप्रसाद उपाध्याय, रोहित सोनी, सुनील कुमार, बद्री प्रजापति, कंचन देवी, माया देवी आदि मौजूद रहे।
