मुख्यमंत्री  के लोक भवन लखनऊ में आयोजित विभिन्न व्यवसाय के अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

मुख्यमंत्री  के लोक भवन लखनऊ में आयोजित विभिन्न व्यवसाय के अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

माननीय विधायक फूलपुर ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया

 

आदर्श सहारा टाइम्स

प्रयागराज ।  माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के कर-कमलों द्वारा रविवार को लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा घोषित अंतिम परिणाम में चयनित विभिन्न व्यवसाय के अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद प्रयागराज में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) नैनी में किया गया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी में आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक फूलपुर श्री दीपक पटेल जी के द्वारा नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी  विजय शर्मा, नोडल प्रधानाचार्य  अशोक कुमार, कटरा आईटीआई प्रधानाचार्य  हिमांशु द्विवेदी मौजूद रहे।

इस अवसर पर माननीय विधायक  ने नवनियुक्त अनुदेशकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी और उन्हें अपने पद के उत्तरदायित्व को पूरी तन्मयता और इमानदारी से निर्वहन करने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि आपको सेवा का अवसर मिला है इसलिए अपनी प्रतिभा एवं ऊर्जा को जनता की सेवा में लगाएं।

नियुक्ति प्रमाण पत्र पाने वालों में कुमारी सोनी, अंशी पटेल, आशुतोष गुप्ता, राजदेव प्रजापति, कुमारी शकुंतला, जागेश्वर विकास राजकुमार, सना फातिमा, अजय शुक्ला, संजय यादव आदि रहे। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में इस संस्थान के वरिष्ठ कार्यदेशक श्री मोहनीश कुमार का विशेष योगदान रहा। उनके सहयोगियों में कर्मचारी संगठन के मंत्री श्री शहजाद अहमद खान, श्री अमृतलाल गुप्ता, कार्यदेशक श्री रामसमुझ रहे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति पाण्डेय द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *