जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज । जिलाधिकारी ने वीएचएनडी सेसन की मानीटरिंग में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों एवं सम्बंधित सीडीपीओ का वेतन रोके जाने एवं टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने चिकित्सालयों में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता बनाये रखने तथा शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने वीएचएनडी सेसन की मानीटरिंग में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों एवं सम्बंधित सीडीपीओ का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता एवं चिकित्सालयों में उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की करायी गयी जांच में जो कमियां पायी गयी थी, उनको त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आवश्यक सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था करायी जाये और मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अपर चिकित्साधिकारियों के द्वारा नियमित रूप से सीएससी एवं पीएचसी का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनायी जाये। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के आयुष्मान आरोग्य केन्द्रों की सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराते हुए उसकी सक्रियता बढ़ाये जाने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी रहे, चिकित्सकों और स्टॉफ की समय से शत-प्रतिशत उपस्थिति रहे, दवाओं की उपलब्धता बनी रहे, चिकित्सकीय जांच की मशीनों की उपलब्धता रहे एवं उसका संचालन होता रहे, अभिलेखों को अद्यतन रखा जाये, जनसामान्य को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे, महिला प्रसव वार्ड में साफ-सफाई व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की मुकम्मल व्यवस्था रहे और किसी भी चिकित्सक के द्वारा कोई भी बाहर की दवा न लिखी जाये। उन्होंने हेपटाइटस बी, बर्थ डोज एवं ओपीवी जीरो डोज को शत-प्रतिशत लगाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने एएनसी विजिट, एएनसी जांच और हाइपर टेंशन, डायबिटिज की कम जांचें किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जांच बढ़ाये जाने के निर्देश दिए है।
बैठक में 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अभियान का प्रचार-प्रसार करते हुए नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्रों जिला पंचायत राज अधिकारी को साफ-सफाई, फागिंग, एण्टीलार्वा का छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिए है।
बैठक में जिलाधिकारी ने विश्व रैबीज दिवस-28 सितम्बर जो कि एक सप्ताह तक मनाया जायेगा, का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगो में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाये जाने एवं नगर निगम व मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को कुत्तों के टीकाकरण कराये जाने की व्यवस्था कराने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर एक सूचना पट्ट लगवाये जाने एवं उसमें चिकित्सकों के मिलने के समय, मोबाइल नम्बर एवं अन्य आवश्यक सूचनाएं अंकित कराये जाने के लिए कहा है।
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने टीकाकरण कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए समस्त चिकित्सा अधीक्षको को निर्देश दिया कि बच्चों के टीकाकरण की नियमित मानीटरिंग करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें। टीकाकरण कार्यक्रम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंदों पर तैनात स्वास्थ शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम, एआरओ एवं सीएचओ द्वारा टीकाकरण की क्षेत्र में मॉनिटरिंग नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया वे उक्त कार्य की समीक्षा करें तथा लापरवाही की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें। कुछ ब्लॉक की आशाओं द्वारा एचबीएनसी विजिट कम किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने उक्त ब्लॉकों के चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे आशाओं के कार्यों की नियमित समीक्षा करें तथा निष्क्रिय आशाओं के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जनपद के उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा प्रभारियों को हर माह उनके द्वारा सम्मानित कराये जाने के लिए कहा है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एके तिवारी, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालयों के समस्त प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक साहित सहयोगी विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे
