अमिलिया कलां में बिना स्थलीय निरीक्षण के दिया गया फर्जी आख्या
आदर्श सहारा टाइम्स
शैलेश कुमार कुशवाहा
उरुवा ,प्रयागराज। आप कहीं भी रहे अगर आपके आस पास साफ़ सफ़ाई न रहे तो आप स्वयं असहज महसूस करते होंगे।और साफ़ सफ़ाई न रहने से तरह तरह की बीमारियां फैलती हैं। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी स्वच्छता अभियान के लिए कई अभियान शुरू किया है । लेकिन इन सब बातों का ख्याल अमिलिया कलां ग्रामपंचायत में बिल्कुल नहीं है।
जी हां आपको बताते चलें कि अमिलिया कलां ग्रामपंचायत में प्राथमिक विद्यालय मनु का पूरा के बगल बीच गांव में स्वच्छता अभियान के तहत प्रधान द्वारा कूड़ादान तो बनवा दिया गया मगर कभी सफाई नहीं होती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर शिवपुरा में कूड़ाघर भी बनाया गया है। शासन द्वारा कूड़ा ले जाने के लिए वाहन भी मिला है।मगर कभी कूड़ा वहां पर नही डाला गया।
जो कूड़ादन प्राथमिक विद्यालय के बगल बना हैं उसके साफ़ सफ़ाई को लेकर गांव के ही एक युवा शैलेश कुमार कुशवाहा द्वारा सोशल मीडिया पर विडियो डालकर प्रधान को उनके कर्तव्यों का पालन करने की बात कही थी। लेकिन महीनो बीत जानें के बादजब सफ़ाई नहीं हुई तो युवक द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर आईजीआरएस के माध्यम से 28/06/2025 को शिक़ायत भी की थी। जिसका संज्ञान ग्राम पंचायत अधिकारी रीना श्रीवास्तव ने लिया और सफ़ाई कर्मचारी को सफ़ाई करने के कहा सफ़ाई कर्मचारी द्वारा थोड़ा बहुत कचरा हटा कर ऑन ड्यूटी होने की तस्वीर ग्राम पंचायत अधिकारी के पास भेजा। और ग्राम पंचायत अधिकारी ने शिकायतकर्ता से बिना किसी वार्तालाप किए और बिना स्थलीय निरीक्षण के फर्जी तरीके से शिकायत को निक्षेपित कर दिया गया।
