औता महावीर में बुढ़वा मंगल पर गूंजे बजरंगबली के जयकारे
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा ,प्रयागराज। उरुवा क्षेत्र के अंतर्गत औता महावीर में बुढ़वा मंगल मेले के साथ ही भंडारे का आयोजन हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमान जी, शंकर जी व भैरवनाथ के दर्शन व पूजन कर प्रसाद चढ़ाया।
मंदिर में बुढ़वा मंगल पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। हजारों श्रद्धालुओं ने पवनपुत्र हनुमान जी के दर्शन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्र के हनुमान मंदिर में मंगलवार को बुढ़वा मंगल मनाने की काफी पुरानी परंपरा है। यहां सुबह से रात तक भक्तों की भीड़ रही। लोगों ने मेले का आनंद उठाते हुए भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें हनुमान जी के भक्त लोग उपस्थित रहे।
5 अगस्त 2025 को बुढ़वा मंगल का पर्व मनाया जा रहा है। यह ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को मनाया जाता है और इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है। उरुवा ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत औता गांव में हर साल की तरह इस बार भी बुढ़वा मंगल के अवसर पर मेला लगता है।

मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगेंगी और बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद रहे।
बुढ़वा मंगल के अवसर पर हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी और श्रद्धालु बजरंगबली के दर्शन करेंगे। कुछ मंदिरों में शोभायात्रा भी निकाली जाएगी और अखंड मानस पाठ का आयोजन होगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कही इंतजाम किया गया है।
