साइकिल सवार की बोलेरो की टक्कर से मौत, मचा सनसनी
घटना स्थल से फरार बोलेरो और उसके चालक की तलाश कर रही है पुलिस
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर धमावा गांव के पास साइकिल से जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति को तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने जोरदार टक्कर मार दी है जिससे साइकिल सवार सड़क पर गिर पड़ा है और गंभीर रूप से घायल हो गया है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस पहुंची और सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और साइकिल सवार की मौत हो गई है घटना की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है
जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर धमावा गांव के मजरा ग़ौराहार निवासी मोतीलाल यादव उम्र लगभग 58 वर्ष शनिवार की शाम को साइकिल से पशुओं का चारा लाद कर घर वापस लौट रहे थे जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे धाता की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया है जिससे साइकिल सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया है दुर्घटना देखकर आसपास लोग मौके पर पहुंचे मामले की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए हैं और घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया है मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटे।
