श्रीमद्भागवत कथा दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज, गोशौरा कला परिसर में आगामी 7 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन
सहारा सन्देश टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज। मेजा क्षेत्र एक और अंतरराष्ट्रीय कथावाचक संत जगदुरू रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य की भव्य अगवानी के लिए तैयार है। क्षेत्र के दुर्गावती इन्टरनेशनल स्कूल एंड कालेज में आयोजित होने वाले श्रीमद्भागवत कथा में स्वामी राघवाचार्य महराज व्यास पीठ पर विराजमान होकर अपने आशीर्वचन से कथा प्रेमियों को तृप्त करेंगे।
क्षेत्र के दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज, गोशौरा कला परिसर में आगामी 7 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2025 तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन होगा। कथा व्यास के रूप में अयोध्या से अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक जगदुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य महाराज पधारेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान शुक्लपुर निवासी पं. इन्द्रमणि मिश्र एवं श्रीमती दुर्गावती मिश्र होंगे। आयोजन की
तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कथा स्थल पर मंच और संत निवास हेतु नया भवन तैयार हो चुका है। वहीं पंडाल, लाइट और साउंड की व्यवस्था का काम अंतिम चरण में है।
कथा आयोजक भाजपा नेता एवं उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील मिश्र ने दावा किया है कि लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं के बैठने, भोजन और पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। श्री मिश्र ने बताया कि 25 हजार निमंत्रण पत्र तैयार कर क्षेत्र और बाहरी अतिथियों को भेजे जा चुके हैं।
कथा आरंभ से एक दिन पूर्व 6 दिसम्बर को विद्यालय प्रांगण से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों महिलाएं भाग लेंगी। यह यात्रा पकरी सेवार गंगा घाट से शुरू होकर कथा पंडाल पहुंचेगी।
कथा आयोजन की सह आयोजक स्कूल की प्रबंधक श्रीमती डॉ स्वतंत्र मिश्रा पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगी। आयोजन की व्यवस्था गठित
समिति द्वारा की जा रही है और विद्यालय प्रबंधन इसकी निगरानी कर रहा है। मेजा क्षेत्र में इस धार्मिक आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है।
आयोजक सुशील मिश्र ने क्षेत्र के उन लोगों के लिए एक अनूठी पहल की है जो किसी कारण बस अपनी व्यवस्था में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन नही कर सकते, पैसे लोग यहां संकल्प लेकर सह यजमान के रूप में कथा श्रवण कर सकते हैं।
