सोरांव यूथ क्लब की वॉलीबाल टीम बनी विधायक खेल स्पर्धा की चैंपियन

सोरांव यूथ क्लब की वॉलीबाल टीम बनी विधायक खेल स्पर्धा की चैंपियन

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग प्रयागराज द्वारा मेजा विधानसभा की खेल स्पर्धा सम्पन्न

 

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा ,प्रयागराज । विधायक खेल स्पर्धा 20 नवम्बर को दुर्गावती इंटरनेशन स्कूल गोशौरकला,मेजा,प्रयागराज में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी , जूडो और फुटबॉल पांच विधाओं में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष यमुनापार,प्रयागराज राजेश शुक्ल  द्वारा किया गया। जिलाध्यक्ष  ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अधिक से अधिक खिलाड़ियों को तैयार करना है,यह पहल सिर्फ खेल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि खिलाड़ियों के समग्र व्यक्तित्व विकास पर भी आधारित है। खिलाड़ी अब मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण, चोट प्रबंधन कार्यक्रम और पोषण संबंधी सलाह भी प्राप्त करेंगे। वहीं 200मीटर दौड़ जूनियर वर्ग पुरुष में इमरान अली एवं सीनियर वर्ग दौड़ में विशाल कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में सीनियर वर्ग महिला में आंचल सोनकर तथा 400 मीटर में स्वाती प्रथम स्थान और बालक वर्ग में 400 मीटर सीनियर वर्ग में रितेश कुशवाहा प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही जुनियर बालिका कबड्डी टीम में गीता क्लब मांडा विजेता तथा सुहानी पटेल क्लब उपविजेता रही। वॉलीबाल जूनियर व सीनियर वर्ग में सोरांव यूथ क्लब विजेता तथा उचडीह उपविजेता रही। विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जी द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम में राणा सेठ अध्यक्ष सिरसा, पुष्कर त्रिपाठी महामंत्री, संयोजक लोक सभा यमुनापार प्रकाश प्रचंड शुक्ल, जगत पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष शैलेश पांडेय, अमरेश तिवारी, मुकेश शुक्ल, चंद्रशेखर, अर्जुन सिंह, स्वतंत्र मिश्रा जी प्रबंधक दुर्गावती इंटरनेशन स्कूल गोशौराकला,मेजा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संतोष सिंह, श्रीमती देवांशिका सिंह, अजय पटेल, लुक्ष्मी जी तथा पीआरडी जवान आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिला वॉलीबाल संघ प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला, बार एसोसिएशन मेजा के पूर्व अध्यक्ष तुलसीदास तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा वरुण मिश्रा व भाजपा नेता दिलीप शुक्ला ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। कार्यक्रम के अंत मे मेजबान विद्यालय की प्रबंधक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *