IGRS द्वारा संपूर्ण IGRS टीम को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज । IGRS में जनपद प्रयागराज को प्रदेश मे 32 रैंक प्राप्त होने पर अपर जिलाधिकारी (नगर)/नोडल अधिकारी, IGRS द्वारा संपूर्ण IGRS टीम को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) ने कहा कि यह उल्लेखनीय उपलब्धि पूरी टीम के समर्पण, पारदर्शिता और बेहतर कार्यप्रणाली का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा समयबद्ध, जिम्मेदार एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन ने जनपद को यह स्थान दिलाया है।
अपर जिलाधिकारी (नगर) ने समस्त अधिकारियों एवं उनकी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी उत्साह, निष्ठा और दक्षता के साथ कार्य करते हुए प्रयागराज को निरंतर नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया जाएगा।
