डीजीएस परिवार राजू शुक्ला की तरफ से दिव्यांगजनों, विधवा महिलाओं को वितरित किये कंबल

डीजीएस परिवार राजू शुक्ला की तरफ से दिव्यांगजनों, विधवा महिलाओं को वितरित किये कंबल

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा प्रयागराज । मेजा विधानसभा क्षेत्र के मेजारोड स्थित डीजीएस गेस्ट हाउस में डीजीएस परिवार की तरफ से कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। मां शीतला कृपा महोत्सव 2026 कैलेंडर का विधिवत विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी मेजा सुरेंद्र यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मांडवी शरण दुबे ने किया, जबकि अध्यक्षता उमाशंकर तिवारी उर्फ गांधी ने की। डीजीएस परिवार के जनसेवक एवं भाजपा नेता इंद्रदेव शुक्ल उर्फ राजू भैया ने संभाली। कम्बल वितरण का शुभारंभ जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने मां शीतला के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
आयोजक राजू भैया द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सात सौ दिव्यांगजन एवं विधवा महिलाओं को कम्बल वितरित किए गए। सभी अतिथियों ने राजू भैया के सेवा भाव, सामाजिक सरोकार और जनहित में किए जा रहे कार्यों की विशेष सराहना की। जिसमें क्षेत्र के ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *