मेजा क्षेत्र में ठंड में ठिठुर रहे गरीब लाचार अलाव कम्बल गायब, शासन प्रशासन मस्त, जनता त्रस्त

मेजा क्षेत्र में ठंड में ठिठुर रहे गरीब लाचार अलाव कम्बल गायब, शासन प्रशासन मस्त, जनता त्रस्त

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा ,प्रयागराज। मेजा क्षेत्र में ठंड में ठिठुर रहे गरीब लाचार अलाव कम्बल गायब, शासन प्रशासन मस्त, जनता त्रस्त
बीते कई दिनों से ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है गरीब लाचार ठंड से कांप रहे हैं सरकार की ओर से अलाव जलाए जाने और लाचार कमजोर को कंबल वितरण किए जाने के लिए करोड़ों का बजट सरकारी खजाने में भेजा गया है ग्राम पंचायत से लेकर नगर पंचायत तहसील और खंड विकास अधिकारी कार्यालय में भारी भरकम बजट अलाव जलाए जाने के लिए मौजूद है कम्बल वितरण करने के लिए भी बड़ा बजट मौजूद है लेकिन अभी तक मेजा तहसील क्षेत्र,मेजारोड, सिरसा, रामनगर, ऊंचडीह बाजार, सोनार का तारा दिघिया, मांडा व सार्वजनिक स्थल अस्पताल चौराहा बस स्टॉप रेलवे स्टेशन भीड़ भाड़ आबादी बाजार में अलाव जलते नहीं दिख रहे हैं । अभी तक तहसील प्रशासन से लेकर के गांव गांव में कम्बल वितरण नहीं कराया गया है नगर पंचायत में भी कम्बल का वितरण लाचार कमजोर को नहीं दिया है । अलाव जलाकर गरीब कमजोर लाचार को राहत देने का प्रयास स्वयंसेवी संस्था जिम्मेदारों नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी नहीं किया है जिससे गरीब कमजोर ठंड में कांप रहे हैं हालांकि अलाव जलाए जाने के नाम पर और कम्बल वितरण किए जाने के नाम पर सरकारी खजाने से करोड़ों की रकम खर्च कर दी जाएगी और गरीबों तक योजना का लाभ नहीं पहुंचेगा यही सरकारी व्यवस्थाएं हैं अफसर नेताओं के घरों से लेकर ऑफिस और उनके वाहनों में गरम हीटर चल रहे हैं जिससे उन्हें ठंडी का एहसास नहीं हो रहा है उनके घरों में गर्म कपड़े का भंडार भरा है जिसे इन अफसर नेताओं को ठंडी का एहसास नहीं हो रहा है। एक तरफ जनता ठंड में ठिठुर रहे है दूसरी तरफ मेजा एसडीएम गर्म हवा का मजा ले रहे हैं अब देखते हैं कड़ाके ठंड में मेजा तहसील के शासन प्रशासन कितना जनता के लिए काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *