हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमरावती देवी प्राथमिक जूनियर हाईं स्कूल में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। उरुवा ब्लॉक के अंतर्गत अमरावती देवी प्राथमिक जूनियर हाईं स्कूल ऊंचडीह बाजार मेजा प्रयागराज में बड़े ही धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रबंधन मूलचंद्र कुशवाहा द्वारा सर्वप्रथम ध्वजा रोहण किया गया। फिर दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का पूजा अर्चना कर विद्यालय के नन्हे मुन्हें बच्चों द्वारा कार्यक्रम मां सरस्वती बंदना , स्वागत गीत, कृष्ण राधा झांकी, सुदामा झांकी , शंकर पार्वती झांकी , काली मां का झांकी, हनुमान जी की झांकी, कॉमेडी , डीजे डांस, भस्मासुर वध प्रस्तुत किया गया। वही विद्यालय परिसर वो भीड़ से भरा रहा। प्रबंधक मूलचंद्र कुशवाहा द्वारा सभी अध्यापक अध्यापिका व कार्यक्रम में भाग लिए बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। वही विद्यालय के बड़े बाबू राजकुमार कुशवाहा, अध्यापक घनश्याम, राजेंद्र कुशवाहा,अशोक कुशवाहा , अंकित भारतीय, अध्यापिका खुशी कुशवाहा, शिखा कुशवाहा, खुशी विश्वकर्मा, एडवोकेट सोनू कुशवाहा, पत्रकार अंशु कुशवाहा सहित मौजूद रहे।