विधानसभा मेजा के मेजा मण्डल में भारतीय जनता पार्टी की कार्यशाला बद्री नाथ तिवारी इंटर कालेज परिसर में सम्पन्न हुई
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज। मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों को आम जनमानस तक ले जाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी ने सेवा ,सुशासन और गरीब कल्याण अभियान कार्यक्रम के तहत मण्डल स्तर पे पूरे प्रदेश में कार्यशाला आयोजित की है । विधानसभा मेजा के मेजा मण्डल में भारतीय जनता पार्टी की कार्यशाला बद्री नाथ तिवारी इंटर कालेज परिसर में सम्पन्न हुई ,मण्डल अध्यक्ष मेजा शैलेश पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में पदाधिकारियों को आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा रखी गयी ।मुख्य अतिथि के रूप में आये मण्डल प्रभारी राम ललक पटेल ने सरकार की उपलब्धियों को बूथ स्तर तक ले जाने की योजना सामने रखी ।इस अवसर पर आए हुए सभी पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए मण्डल अध्यक्ष शैलेश पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी आम जनमानस के नायक है देश के प्रति उनका समर्पण अतुलनीय है ।
हिमांशु शुक्ल ,जगत नारायण ,विनय शुक्ल ,कामेश्वर पटेल ,राम सिंह कालू ,ममता शुक्ल ,ममता पटेल ,मिथलेश कुमारी ,मीरा पटेल ,सत्यम तिवारी ,कमलेश मिश्र ,रामशंकर निषाद ,आशीष पाल, अंशुमान शुक्ल ,अजित उपाध्याय ,अमित शुक्ला, राजा अग्रवाल ,हीरालाल दुबे ,बृजेश गौड़ संदीप शुक्ला, पवन मिश्रा, रमाकांत पांडेय ,अखिलेश अवस्थी ,मारुति तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।