मेजा में एकलौता बेटे के नाले में डूबने से मौत, घर में मचा कोहराम
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। मेजा में क्षेत्र में एकलौता बेटे के नाले में डूबने से मौत, घर में मचा कोहराम
जानकारी अनुसार रौनक 16 वर्ष पिता प्रवेश गौतम निवासी जनवार गांव रौनक सुबह घूमने निकला था घूमते घूमते सुबह 9:30 बजे नाले के पास पहुंच गया पैर फिसलने से रौनक नाले में चला गया ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकला गया सूचना पर मेजा पुलिस मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी।
पिता बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं। रौनक तीन बहने में अकेला भाई था घर का चिराग था माता का रो रो का बुरा हाल।
