खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ा कंटेनर, चालक और कंडक्टर घायल
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा हाईवे पर बीती रात खड़े ट्रक के पीछे से कंटेनर चालक भिड़ गया जिससे कंटेनर चालक और कंडक्टर जख्मी हो गए मौके पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेज दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक कंटेनर चालक रामू पुत्र बालक राम निवासी मोहम्मदा बाद फर्रुखाबाद अपने कंडक्टर पंकज यादव पुत्र राकेश निवासी बैजूपुर फिरोजाबाद के साथ प्रयागराज की तरफ से कानपुर की ओर जा रहा था ।अझुवा हाईवे पर एक ट्रक बिगड़ा हुआ खड़ा था बिगड़े वाहन चालक ने हाईवे पर ट्रक के पीछे अनहोनी की आशंका वश पुलिस बैरियर भी लगा लिया था । फिर भी कंटेनर चालक बिगड़े ट्रक से पीछे से भिड़ गया, जोरदार आवाज से हाईवे के निवासियों ने चौकी पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने परिजनों को खबर करते हुए,घायल ड्राइवर और कंडक्टर को एंबुलेंस की मदद से सिराथू सीएचसी भेज दिया जहां गंभीर रूप से घायल ड्राइवर और कंडक्टर को डॉक्टरों ने मंझनपुर जिला अस्पताल भेज दिया ।नगर वासियों के अनुसार हाईवे में दुर्घटना स्थल के पास पहले संकेतांक लगा था जो बिगड़ गया था जिसे एनएचआई कर्मचारी उठा ले गए थे लेकिन पुनः लगाया नहीं गया। यदि लगा होता तो शायद हादसा नहीं होता। अझुवा चौकी पुलिस ने जेसीबी की मदद से दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे लगवा कर आवागमन शुरू कराया है।
