जिलाधिकारी ने आई.जी.आर.एस. शिकायतों का अपूर्ण निस्तारण करने वाले जांचकर्ता अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही के दिए निर्देश
उप जिलाधिकारी चायल व सिराथू एवं चकबंदी अधिकारी चायल को 03 दिवस में अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आई.जी.आर.एस. के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों में से राजस्व की 18 शिकायतों के निस्तारण में संबंधित अधिकारियों द्वारा न तो शिकायतकर्ता से संपर्क तथा न ही जांच/स्थलीय सत्यापन के लिए मौके का भ्रमण किए जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए उप जिलाधिकारी चायल, उप जिलाधिकारी सिराथू, तहसीलदार सिराथू एवं चकबंदी अधिकारी चायल को निर्देशित किया है कि अपूर्ण निस्तारण करने वाले सम्बन्धित दोषी जांचकर्ता अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए 03 दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने शासन से प्राप्त इन असंतुष्ट फीडबैक वाले शिकायतों की समीक्षा करने पर पाया कि राजस्व अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शिकायतकर्ता से बिना सम्पर्क किए व बिना स्थलीय निरीक्षण किए ही, अपूर्ण निस्तारण किया गया है। इन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाई गई,
जबकि आई.जी.आर.एस पोर्टल में पूर्व से ही इसकी व्यवस्था है। सम्बन्धित शिकायतों में प्रतिशत के आधार पर टॉप 10 जनपदों में जनपद कौशाम्बी है, जिस पर शासन द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा यह स्थिति शासन की मंशा के विपरीत है। इस सम्बन्ध में शासन द्वारा स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है।
जिलाधिकारी ने चेतावनी जारी करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्यशैली शैली में सुधार लाना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए राजस्व परिषद को पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा।
