अपात्र लाभार्थियों की सूची, नगर पंचायतो के नोटिस बोर्ड पर चस्पा
आपत्ति,अभिलेखीय साक्ष्य सहित 07 दिवस के अन्दर अपने नगर पंचायत कार्यालय में करें प्रस्तुत
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी । प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी योजनान्तर्गत जनपद कौशाम्बी की नगर पंचायत चरवा,दारा नगर-कडा धाम एवं सराय अकिल की स्वीकृत डी.पी.आर. में विभिन्न कारणो से कमशः 112, 105 व 13 लाभार्थी अपात्र पाये गये है, उनकी सूची सम्बन्धित नगर पंचायतो के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करा दिया गया है। सम्बन्धित लाभार्थी सूची का अवलोकन कर पात्रता के सम्बन्ध में अपनी आपत्ति अभिलेखीय साक्ष्य सहित सात दिवस के अन्दर अपने नगर पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/परियोजना अधिकारी,डूडा प्रबुद्ध सिंह ने दी।
