कौशाम्बी में तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम छात्र को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत

कौशाम्बी में तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम छात्र को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र अझुहा भोला चौराहा पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। परसीपुर गांव से साइकिल द्वारा अझुहा धर्मा देवी स्कूल जा रहे मासूम छात्र को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर हाहाकार मच गया। मृतक छात्र के परिजनों को जैसे ही खबर मिली, परिवार में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने घटना से नाराज होकर हाईवे जाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद जाम को खुलवाया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है तथा स्कूली छात्रों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *