जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग से सम्बंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग से सम्बंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान योजना के अन्तर्गत जिला संचालन समिति के स्तर पर लम्बित 89 प्रकरणों को एक सप्ताह में निस्तारित करने के दिए निर्देश

 

आदर्श सहारा टाइम्स

प्रयागराज । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में महिला कल्याण विभाग से सम्बंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पांसरशिप योजना, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड लाइन, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना सहित विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए लम्बित आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिए है। रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान योजना के अन्तर्गत जिला संचालन समिति के स्तर पर लम्बित 89 प्रकरणों को एक सप्ताह में निस्तारित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने जनपद में नए स्वीकृत वन स्टॉप सेंटर के भवन निर्माण हेतु सम्बंधित उपजिलाधिकारी से वार्ता कर जमीन चिन्हित करने एवं जमीन का प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को मुख्यमंत्री एकल श्रमजीवी महिला छात्रावास निर्माण हेतु भूमि को चिन्हित करते हुए प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सर्वजीत सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *