दारानगर से कांवड़ियों का जत्था काशी नगरी के लिए रवाना

दारानगर से कांवड़ियों का जत्था काशी नगरी के लिए रवाना

लगातार 14 वें वर्ष शिव भक्त करेंगे जलाभिषेक

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशांबी। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के अंतर्गत दारानगर कस्बे से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त काशी नगरी को रवाना हुए।रवाना होने से पूर्व शिव भक्तों ने दारानगर हनुमान मंदिर पर एकत्रित होकर पूरे विधिविधान से पूजन-अर्चन कर सुखद यात्रा की मंगल कामना की और उसके बाद काशी विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए पैदल सिराथू रेलवे स्टेशन पहुंचे जहाँ से ट्रेन द्वारा काशी के लिए रवाना हुए।इस दौरान शिव भक्त डीजे की मधुर धुन पर झूमते -नाचते रहे और हर हर महादेव , बोल बम के जयकारे लगाते रहे जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय रहा।विदित हो कि दारानगर कस्बे से हर वर्ष श्रावण मास में काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का जत्था जाता है।इस बार भी भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का एक बड़ा समूह गुरुवार को दारानगर से काशी के लिए नाचते-गाते रवाना हुआ।कांवड़ियों का समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत -सम्मान किया गया।समाजसेवियों ने शिव भक्तों के लिए जगह-जगह मिष्ठान, दमालू, पानी आदि की व्यवस्था कराई।यात्रा संयोजक दीपक मोदनवाल ने बताया कि श्रावण मास में काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए पिछले 14 वर्षों से दारानगर कस्बे से शिव भक्त काशी जा रहे हैं।इस बार भी बड़ी संख्या में शिव भक्त काशी नगरी पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना कड़ाधाम व सैनी पुलिस मुस्तैद रही वहीं कड़ाधाम थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनके सुखद यात्रा की कामना की। जिसमें नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम की अध्यक्षा रागिनी अरुण केशरवानी द्वारा सभी शिव भक्तों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कराई गई।इस अवसर पर उद्योग व्यापार मण्डल में जिलाध्यक्ष अरुण केशरवानी, रामकुमार गुप्ता, अंकित केशरवानी, विपिन सोनकर, दीपक तिवारी, अरविंदमणि तिवारी, सोनू मोदनवाल, सोनू केशरवानी, मनीष सहगल, आर्या शुक्ला, प्रशांत त्रिपाठी, नीलकमल मिश्रा, किशन मोदनवाल, अमन केशरवानी , राजकरन यादव, श्रीचंद सरोज, जितेंद्र मौर्या, दिरगज मौर्या, शशिकमल मिश्रा, मनीष पाठक, नीरज साहू सहित तमाम शिव भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *