प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगी अलवारा झील, कल्पना सोनकर
ढाई करोड़ की लागत से होगा निर्माण
जिला पंचायत अध्यक्ष ने भूमि पूजन कर शुरू कराया निर्माण कार्य
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। मंझनपुर तहसील क्षेत्र के पौर अलवारा में 80 एकड़ भूमि पर फैली ऐतिहासिक झील के कायाकल्प कराया जाएगा। ढाई करोड़ की लागत से इस झील में सड़क, रैंप आदि का निर्माण कराया जाएगा। गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ने भूमि पूजन कर दिया है। जल्द ही निर्माण कर पूरा होगा। फिर आने वाले पर्यटकों को असुविधा नहीं होगी ।
गौतम बुद्ध नगरी कौशांबी में राजा उदयन का किला, पभोषा पहाड़, सिद्धपीठ मां शीतलाधाम, राजा जयचंद्र का किला के अलावा अलवारा मैं ऐतिहासिक भी है। इस झील की सोभा बढ़ाने के लिए शरद ऋतु में साइबेरिया पक्षी भी आते हैं। आने वाले पर्यटकों असुविधा न हो इसके मध्य नजर जिला योजना के तहत इस झील का ढाई करोड़ की लागत से कायाकल्प कराया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने गुरुवार को भूमि पूजन कर परियोजना का शुभारंभ कर दिया है। उन्होंने बताया कि ढाई करोड़ से झील का कायाकल्प कराया जाएगा। चारों तरफ घूमने के लिए कटस्टोन की पटरी बनवाई जाएगी। बोटिंग का भी इंतजाम होगा। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुलिस चेक पोस्ट, पार्क, झूला, लाइटिंग आदि की व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर ने कहा कि सुंदर, स्वच्छ और समृद्ध अलवारा झील की दिशा में यह एक सार्थक पहल है। जो आने वाले समय में पर्यटकों को बढ़ावा देगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक लाल बहादुर, डीसीएफ अध्यक्ष चंद्रदत्त शुक्ला क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा काशी क्षेत्र संतोष सिंह पटेल पटेल समेत स्थानीय लोग उपस्थिति रहे।
