राष्ट्रीय ध्वज से ऊँचा इस्लामिक झंडा फहराने पर मुकदमा दर्ज
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के जाफरपुर महावां गांव में 25 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज से ऊँचा इस्लामिक झंडा फहराया गया मामला सामने आते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया लोगों ने पुलिस से शिकायत भी की और हिंदू संगठनों ने आक्रोश भी व्यक्त किया ग्राम प्रधान पर पुलिस ने राष्ट्रीय गौरव अपमान अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होने पर कार्यवाही हुई है ग्राम प्रधान द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से इस्लामिक झंडा फहराए जाने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है अब बड़ा सवाल है कि क्या सख़्त कार्रवाई होगी प्रशासन कब तक नियंत्रण करेगा।
