बमबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर गांव में मामूली बात पर बम पटकने वाले व्यक्ति को पिपरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामला बुधवार का है भैय्यालाल सोनी ने गांव के बाहर मार्केट बनवाया है वहीं पर शाम लगभग पांच बजे भैया लाल सोनी मौजूद था इसी बीच सुभाष सिंह पुत्र धारा सिंह निवासी लोधउर व आनन्द सिंह पहुंचे दोनो पक्ष के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई सुभाष सिंह दबंग परिवार से है वा शराब का आदी है कहा सुनी होने के बाद सुभाष घर गया और बम लेकर आया तब तक आनन्द सिंह जा चुका था और सुभाष ने लाए हुए बम को भैय्यालाल सोनी उम्र लगभग 65 वर्ष के करीब फेंक दिया लेकिन बम नही फूटा जिससे भैय्यालाल व मौजूद अन्य लोग बाल बाल बच गये इतने मे सुभाष ने दूसरा बम सरकारी अस्पताल के दीवार मे मारकर वहां से भाग गया भैय्यालाल सोनी ने चौकी पुलिस लोधौर को मामले की सूचना दिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर खोज बीन करने पर सुभाष को पकड़कर चौकी ले गई चौकी मे भी सुभाष ने काफी हंगामा किया लेकिन चौकी पुलिस सुभाष को पिपरी थाना ले जाने का साहस नही जुटा पाई जिस पर चौकी पुलिस ने भैय्यालाल सोनी से कहा कि थाने मे सूचना दे दो सूचना पाते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सुभाष को दबोच लिया आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
