नवरात्रि के चौथे दिन चका गाँव में भक्ति और उत्साह का माहौल
आदर्श सहारा टाइम्स
हंडिया,प्रयागराज । नवरात्रि महोत्सव के चौथे दिन चका गाँव में भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। आज गाँव में विशेष रूप से माँ कुबेर की पूजा की गई। भक्तों ने दिनभर उपवास रखकर हवन, भजन-कीर्तन और आरती में भाग लिया।
गाँव के मंदिरों और पंडालों को रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया था। देवी की झांकियाँ देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचे। पूजा स्थलों पर सुरक्षा और सफाई का भी पूरा ध्यान रखा गया। गाँव के लोग बताते हैं कि इस त्योहार में शामिल होकर उन्हें आध्यात्मिक शांति और खुशी मिल रही है। इस आयोजन को सफल बनाने में युवा दुर्गा समिति के सदस्यों का खास योगदान रहा। समिति में पीयूष गुप्ता, अनुज पटेल, आदित्य गुप्ता, अंकित श्रीवास्तव, विनोद पटेल, अंश, नितिन, ब्यूटी, रिया, तन्नु, मानसी, आंचल, विशाखा और रागिनी जैसे युवा पूरे मन से लगे हुए हैं। आयोजकों ने बताया कि नवरात्रि के इन दिनों में गाँव में हर तरफ भक्ति, रंग और उत्सव का माहौल है। लोग पारंपरिक पोशाकों में गीत-संगीत और नृत्य के साथ त्योहार मना रहे हैं।
