मेजा में दो बाइकों की भीषण टक्कर में एक की मौत तीन घायल, मचा सनसनी
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। मेजा थाना जेवनिया चौकी क्षेत्र के अनंतापुर गांव के पास दो बाइकों की भीषण टक्कर में एक की मौत तीन लोग गंभीर रूप से घायल। सूचना पर जेवनिया चौकी प्रभारी सुमित त्रिपाठी मय फोर्स मौके पर पहुंचकर घायलों को रामनगर अस्पताल भिजवा कर जाच पड़ताल में जुटे।
जानकारी अनुसार शिवांग 15 वर्ष पुत्र चिन्ता मणि निवासी मदरा मुकुंदपुर किसी काम से डोहरिया गया था डोहरिया से वापस लौटते समय जैसे ही अनंतापुर गांव के समीप
पहुंचा था कि सामने की ओर से आ रही मोटरसाइकिल सवार विनोद कुमार 25 वर्ष पुत्र राज बहादुर ,अनिल कुमार निषाद 24 वर्ष पुत्र राम चन्द्र निषाद ,
पिंटू कुमार 23 वर्ष पुत्र सुभाष चंद्र निषाद निवासी तंदरिया के साथ से जोरदार टक्कर होने के कारण शिवांग की मौत हो गई और बाइक पर तीन युवक सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर चौकी प्रभारी सुमित त्रिपाठी मय फोर्स मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेज कर मृतक को पोस्टमार्टम भेज कर जांच पड़ताल में जुटे। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा है परजनों का रो-रो कर बुरा हाल।
