प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल मेले के रूप में धूमधाम से मनाई गई
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज। मेजा क्षेत्र के बी डी सेंट्रल एकेडमी, खानपुर में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल मेले के रूप में धूमधाम से मनाई गई मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे पूर्व वायुसेना रक्षा अधिकारी हरिशंकर सिंह ने फीता काटकर किया विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी भोला नाथ सोनकर रहे । इस अवसर पर स्कूल के बच्चो ने फूड स्टॉल के माध्यम से फुल्की, चाट ,चाउमीन,आलूदम,पकौड़ा,चुरमुरा,इडली,मंचूरियन सहितअनेको प्रकार के व्यंजन का स्टाल लगाए बच्चो ने टोकन के माध्यम से मेले में लगाए गए व्यंजन को लेकर उसका स्वाद लिया स्कूल के बच्चे बहुत ही उत्साहित थे स्कूल के चेयरमैन दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ इस तरह के आयोजन करके अतिरिक्त ज्ञान भी देना आवश्यक होता है इस अवसर पर निदेशक बबीता गुप्ता,प्रबंधक वेद प्रकाश गुप्ता, प्रधानाचार्य मेवा लाल यादव, गूंजा ,संतोष कुमार, मारूत ध्वज द्विवेदी, पवन कुमार,सरिता,फिजा,अंजलि,खुशबू,वंदना शुक्ला,अर्पिता,दीक्षा सेठ, अल्का सिंह,शिवांगी श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
