देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन, 14 नवंबर, के अवसर पर मेजा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बाल दिवस मनाया जा रहा
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन, 14 नवंबर, के अवसर पर मेजा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बाल दिवस मनाया जा रहा। इस दौरान बच्चों में उद्यमिता और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बाल मेले का आयोजन किया गया, जो दिन भर का मुख्य आकर्षण रहा।
स्कूली परिसर को रंग-बिरंगी सजावट और गुब्बारों से सजाया गया था। बच्चों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में दर्जनों स्टॉल लगाए। इन स्टॉलों पर विद्यार्थियों ने स्वयं गोलगप्पे, चाट, मोमोस, बर्गर जैसे विभिन्न व्यंजन तैयार किए और बेचे। कुछ स्टॉलों पर हाथ से बने शिल्प, कलाकृतियाँ और मनोरंजक गेम्स भी लगाए गए थे।
बच्चों ने ग्राहक बनकर स्टॉल पर आए अभिभावकों और शिक्षकों से सौदेबाजी की, जिससे उन्हें व्यावहारिक जीवन का अनुभव मिला। इसके अतिरिक्त, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, गीत और लघु नाटिकाओं का प्रदर्शन भी किया गया।
प्रधानाचार्यों ने बच्चों को ‘चाचा नेहरू’ के जीवन और देश के प्रति उनके लगाव के बारे में बताया। यह मेला बच्चों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और आर्थिक साक्षरता विकसित करने का एक सफल प्रयास रहा। मेजा क्षेत्र के कई स्कूलों में यह आयोजन किया गया।
