अज्ञात कारणों से लगी आग में गृहस्थी का समान जलकर राख
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा प्रयागराज। विकास खंड उरुवा के ग्राम सभा रामनगर अंतर्गत चुप्पेपुर गांव में अचानक आग लग जाने से अफरा ताफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर चुप्पेपुर गांव निवासी शिव श्याम सिंह पुत्र बद्रीनाथ सिंह के घर में बुधवार शाम लगभग 6:00 बजे के करीब अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे घर में रखा गृहस्थी का सारा समान व पैसे जलकर राख हो गया। जैसे ही आग की लपट ऊपर की ओर उठने लगी प्रत्यक्षदर्शीयो द्वारा शोर कर आग बुझाने में जुट गए लेकिन आग इतनी तेज थी की आग पर काबू नहीं मिल पाया। जिससे घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं पीड़ित परिवार द्वारा न्याय की गुहार लगाई जा रही है।