डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ेने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर गुस्साए ग्रामीणों को समझाते अधिकारी
आदर्श सहारा टाइम्स
मांडा,प्रयागराज । मांडा में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने पर हंगामा हो गया। मांडा थाने की दिघिया पुलिस चौकी क्षेत्र में ग्राम सभा टिकरी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। मूर्ति टूटी देख ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मूर्ति तोड़ने और हंगामे की खबर पाकर मेजा एसडीएम दशरथ कुमार, एसीपी रवि कुमार गुप्ता समेत दो थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझा कर शांत कराया।मूर्ति तोड़ने वालों की तलाश हो रही है। गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। सूचना पाकर सपा मेजा विधायक संदीप पटेल बीएसपी, सामाजिक संगठन के लोगों के साथ भीम सेना के कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं। मांडा थाने में ग्रामीणों ने तहरीर दी है। पुलिस का कहना है गांव में पूछ ताछ जारी है पता चलने पर दोषियों के खिलाफ कारवाही की जाएगी वहीं सपा विधायक मेजा संदीप पटेल ने तत्काल भीम राव अंबेडकर की दूसरी प्रतिमा मंगवाया और मेजा एसडीएम से बात कर कहा कि ये आस्था का मामला हैं हम इसमें समझौता नहीं करेंगे आप जांच कर दोषियों के खिलाफ कारवाही करिए।