सावन में शिव भक्त ने कांवड़िया यात्रा निकाली
आदर्श सहारा टाइम्स
आर्या शुक्ला
कौशाम्बी । नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के अंतर्गत देवीगंज कस्बे से पवित्र श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का दूसरा जत्था मंगलवार को रामेश्वरम तमिलनाडु के लिए रवाना हुआ।सभी शिव भक्त देवीगंज स्थित श्री शिव चंडी हनुमान मंदिर में एकत्रित होकर पूजा -आराधना कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।नगर अध्यक्षा रागिनी अरुण केशरवानी ने सभी शिव भक्तों ने टीका लगाया और अंगवस्त्र पहनाकर उनका मुंह मीठा कराकर उनके सुखद यात्रा हेतु ईश्वर से मंगल कामना की।इस दौरान पूरा कस्बा हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान रहा।नगर अध्यक्षा रागिनी अरुण केशरवानी ने कहा कि पवित्र श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना का विशेष महत्व है।श्रावण मास में भोलेनाथ की भक्ति से मनुष्य के सारे मनोरथ सिद्ध होते हैं।इस जत्थे में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष अरुण केशरवानी, वरिष्ठ पत्रकार राकेश सोनकर, प्रदीप साहू, सरवन साहू, दीपू यादव , भोला साहू, शिवभोल सिंह सहित तमाम शिव भक्त शामिल रहे।
