कैलाश धाम शिव मंदिर रामनगर के जीर्णोद्धार के लिए शासन से मिला 2 करोड़ का बजट
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा ,प्रयागराज । उरुवा विकासखंड क्षेत्र के रामनगर स्थित ऐतिहासिक कैलाश धाम शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए शासन द्वारा 2 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। यह बजट धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इस धनराशि से मंदिर की मुख्य इमारत का पुनर्निर्माण, परिसर का सौंदर्गीकरण, प्रवेश द्वार का निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, तथा श्रद्धालुओं के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर में हरियाली और स्वच्छता को भी बढ़ावा दिया जाएगा। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से यह बजट स्वीकृत हुआ है। इस बजट से मंदिर का विकास होने से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
जीर्णोद्धार होने से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में इस फैसले को लेकर उत्साह है।
