बराही माता का दर्शन करने आई महिला रेलवे लाइन पर कर रही ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत, मचा सनसनी
आदर्श सहारा टाइम्स
मांडा,प्रयागराज। मांडा थाना दिघिया चौकी अंतर्गत बराही माता का दर्शन कर रेलवे लाइन पर कर रही महिला आई ट्रेन की चपेट में हुई मौत।
जानकारी अनुसार पति तीन बच्चों को लेकर रेलवे लाइन पार कर चुका था पिछले से पत्नी आ रही थी रेलवे लाइन पर तभी आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई हुई मौके पर मौत। सूचना पर दिघिया चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता मय फोर्स मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज कर जांच पड़ताल में जुटे।
घटनाक्रम अनुसार गजाधरपुर,थाना कोरांव निवासी अमरनाथ निषाद की पत्नी संजू देवी परिवार सहित बराही माता के दर्शन करने के लिए आई थी जैसे ही रेलवे लाइन पार कर रहे थी ट्रेन की चपेट में आने से संजू देवी की मौके पर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।
