सड़क पार कर रही नर्स को बस ने मारी टक्कर हालत गंभीर, मचा सनसनी 

सड़क पार कर रही नर्स को बस ने मारी टक्कर हालत गंभीर, मचा सनसनी

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशांबी।  संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज चंदवारी चौराहे पर ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही अस्पताल की नर्स को टूरिस्ट बस ने जोरदार टक्कर मार दिया है जिससे अस्पताल की नर्स गंभीर रूप से घायल हो गई और सड़क पर गिरकर तड़पने लगी आसपास के लोगों ने मामले की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दिया घायल नर्स को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज रिफर कर दिया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है

जानकारी के मुताबिक प्रीति उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्री राकेश कुमार निवासी सिकंदरपुर बजहा अनमोल अल्ट्रासाउंड सेंटर मूरतगंज में नर्स का काम करती है सोमवार को अल्ट्रासाउंड सेंटर से काम खत्म करके वह ऑटो में बैठकर के चंदवारी चौराहे पर पहुंची और ऑटो से उतरकर वह सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने बालिका को टक्कर मार दिया है जिससे बालिका सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *