मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

 

आदर्श सहारा टाइम्स

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाए जाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के जनपद में माह जुलाई 2025 से अनियमित क्षेत्र के उद्योगों का सर्वेक्षण (ASUSE) कराया जा रहा है यह सर्वेक्षण राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय(NSO),MoSPI भारत सरकार द्वारा निर्धारित पद्धतियों तथा मार्गदर्शन में कराया जा रहा हैl ASUSE सर्वेक्षण में भी निर्माण व्यापार तथा सेवा क्षेत्र के अनुच्छेद उद्योगों से महत्वपूर्ण सूचनाओं यथा ग्रास वैल्यू एडेड पर एंटरप्राइज ग्रॉस वैल्यू एडेड पर वर्कर आदि एकत्र की जाएगी इन सर्वेक्षणों से प्राप्त अनुमानों का प्रयोग जिला घरेलू उत्पाद डीपीपी के तैयार करने में किया जाएगा जो राज्य हेतु नीति निर्माण में अत्यंत उपयोगी होंगे। यह सर्वेक्षण जनपद स्तर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा मंडल स्तर पर उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या की देखरेख में कराया जा रहा हैl उक्त सर्वेक्षण हेतु सुपरवाइजर एवं सर्वेक्षणकर्ता का प्रशिक्षण विकास भवन स्थित सरस सभागार में 7 जुलाई 2025 से 9 जुलाई 2025 के बीच आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा पर्यवेक्षक एवं सर्वेक्षणकर्ता को पूरी निष्ठा से कार्य करने की सलाह दी गई। उक्त प्रशिक्षण में प्रभारी उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या संतोष कुमार, मंडलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी  जितेंद्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रतापगढ़ सुश्री प्रियंका, अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रयागराज  नीरज कुमार एवं प्रशिक्षणकर्ता राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय प्रयागराज के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी  मनीष एवं  कुलदीप कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *