मारपीट में इलाज के दौरान एक की मौत, गांव में तनाव
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव में बीते 2 जुलाई की रात में मोहन लाल पुत्र विन्देश्वरी सरोज के परिवार में किसी बात को लेकर कहा सुनी सुनी हुई जिसको लेकर बात बढ़ती गयी और मार पीट शुरू हो गयी मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए मार पीट में मोहनलाल सरोज उम्र 52 वर्ष पुत्र विन्देश्वरी को गम्भीर चोटें आईं थी जिनका इलाज प्रयागराज स्वारूप रानी अस्पताल में चल रहा था दिनांक 06/07/2025 को इलाज के दौरान मोहनलाल की अस्पताल में मौत हो गयी जिनका अंतिम संस्कार आज ग्राम सभा कशिया पश्चिम में पुलिस को सूचना के बाद किया गया जबकि दूसरे पक्ष से तुल्लु पुत्र विन्देश्वरी व एक महिला भी गम्भीर बताए जा रहे है जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा इस परिवार के गुलाब,कमलेश,आदि लोगों के बीच मार पीट की घटना व मौत से गाँव मे सन्नाटा पसरा हुआ है। मामले में अभी तक पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है किसी भी गिरफ्तारी नहीं की जिससे ग्रामीणों में आक्रोश।
